नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने 100वें टेस्ट मैच में बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा. इस दोहरे शतक को जड़ने के साथ ही उन्होंने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है. खराब फॉर्म को लेकर कई दिग्गज उन्हें संन्यास लेने तक की सलाह दे चुके थे. हालांकि, डेविड वार्नर का लक्ष्य 2023 विश्व कप खेलने का है. उन्होंने यह बात खुद मैच के बाद कही.
वार्नर ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या यह आपका आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा? जिसका उन्होंने जवाब देते हुए कहा, मैं अगले साल के विश्व कप खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं अपने आप को फिट रखूंगा और स्कोर करने की कोशिश करूंगा. यदि टीम मैनेजमेंट मुझसे यह कहे कि छोड़ दो. तो मैं उसे छोड़ने के लिए भी तैयार हूं. मुझे पता है कि मुझमें बड़े मंच पर बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है.
वनडे फॉर्मेट में करते हैं शानदार प्रदर्शन
डेविड वार्नर ने अपने करियर में कुल 139 वनडे इनिंग में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने 45.16 की औसत से 6000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 95.25 का रहा है. उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में 19 शतक और 27 अर्धशतक हैं. वार्नर का उच्चतम स्कोर 179 का है.
वार्नर ने जड़ा था दोहरा शतक:
वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 256 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे. हालांकि, वह चोटिल होने के कारण उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था.