New Delhi: गौतम गंभीर ने बताया LSG ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रूपए में क्यों खरीदा?

New Delhi: गौतम गंभीर ने बताया LSG ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रूपए में क्यों खरीदा?

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है. वह इस साल मिनी ऑक्शन में चौथे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. हालांकि, लखनऊ सुपर का यह काफी चौंकाने वाला फैसला था. लखनऊ की टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें इतनी महंगी रकम में शामिल करने का कारण बताया.

गंभीर ने जियो सिनेमा पर ऑक्शन को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा, मैं पिछले सीजन को नहीं देखता. मैं खिलाड़ियों की क्षमता को देखता हूं. यह टूर्नामेंट 500 या 600 रन बनाने को लेकर नहीं है. ऐसे खिलाड़ी आपको एक सीजन में 2 या 3 मैच जीता सकते हैं और अगर आपको इस तरह का खिलाड़ी मिल जाता है तो आप उसके इर्द-गिर्द अच्छी टीम बनाने की कोशिश करते हैं.

गंभीर ने आगे कहा, मैं सिर्फ इस सीजन के बारे में नहीं सोच रहा. वह हमारे लिए आगे भी मैच विनर साबित हो सकते हैं. 27 से 28 साल के बीच कुछ ही खिलाड़ियों के पास यह क्षमता होती है. मुझे हमेशा लगता है की रिकॉर्ड हमेशा हेडलाइन बनाते हैं. जबकि प्रभाव आपको टूर्नामेंट जीता सकता है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने किया था रिलीज:

निकोलस पूरन पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे. हैदराबाद ने उन्हें 10.75 करोड़ रूपये में टीम में शामिल किया था, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण हैदराबाद ने उन्हें इस साल रिलीज करने का फैसला किया.

निकोलस पूरन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 47 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उन्होंने 44 पारियों में 26.06 की औसत से 912 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 151.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. बता दें कि पूरन के नाम आईपीएल में चार अर्द्धशतक दर्ज है.


 71vaf3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *