Apple का फोल्डेबल आईफोन 2025 में लॉन्च होगा. कंपनी डिजाइन पर काम कर रही है

Apple का फोल्डेबल आईफोन 2025 में लॉन्च होगा. कंपनी डिजाइन पर काम कर रही है

नई दिल्ली. ऐपल ने इस साल सितंबर में अपनी iPhone 14 सीरीज लॉन्च की थी. इसके बाद से ही iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग की चर्चा हो रही है. कई बार फोन के फीचर्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है. इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे फोल्डेबल आईफोन की लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी मिली है. यह रिपोर्ट ऐपल इंसाइडर ने जारी की है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोल्डेबल आईफोन की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है.

ऐपल इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple 2025 में फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि फोन में फ्लेक्सिबल ओएलईडी डिस्प्ले होगा. रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल पिछले कई वर्षों से फोल्डेबल आईफोन के डिजाइन पर काम कर रही है. उम्मीद है कि कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन को 2025 में पेश किया जाएगा.

फोन का डिजाइन

रिपोर्ट में कहा गया है कि आंतरिक प्रोटोटाइप या तो एक टैबलेट है जो फोन में फोल्ड हो सकता है या एक क्लैमशेल डिजाइन है, जो सैमसंग के गैलेक्सी जेड फ्लिप के समान फुल-स्क्रीन फोन में ओपन होता है. डिवाइस के बारे में शुरुआती अफवाहों में कहा गया था कि ऐपल माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस डुओ के समान डिवाइस पर काम कर रही थी और यह दो डिस्प्ले के बीच एक काज के साथ iPhone 11 जैसा दिखता था.

 आईफोन 13 पर बंपर ऑफर, 17,500 रुपये सस्ता हुआ फोन, जानिए कहां से करें खरीदारी

डिजाइन की टेस्टिंग शुरू

अफवाहें हैं कि ऐपल ने क्लैमशेल और ड्यूल-स्क्रीन डिजाइन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. ऐपल OLED और माइक्रो-एलईडी डिस्प्ले की टेस्टिंग भी कर रही है. इससे पहले एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग डिटेल साझा की थी. उन्होंने कहा था कि फोल्डेबल फोन को 2024 में लॉन्च किया जाएगा.

अगले साल आएगा iPhone 15

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 2023 में iPhone 15 को पेश कर सकती है. यह स्मार्टफोन एचडी डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें आईफोन 14 में मिलने वाला Dynamic Island फीचर भी मिल सकता है.आईफोन 15 में दमदार बैटरी के साथ पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है. इसके अलावा चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी पोर्ट भी दिया जा सकता है.



 xmhhgk
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *