नई दिल्ली: फेसबुक और इंस्टाग्राम को लोग एक साथ अलग-अलग डिवाइस में ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेते हैं. इसी तरह वॉट्सऐप यूजर्स भी एक ही नंबर से दो जगह डेस्कटॉप वर्जन में इसे इस्तेमाल कर पाते हैं. लेकिन उन लोगों का क्या जो 2 स्मार्टफोन में एक साथ इसे इस्तेमाल करना चाहते हो. क्या आपके पास भी दो स्मार्टफोन है और दोनों में अलग-अलग वॉट्सऐप चलाते हैं.
अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ही स्टेप को फॉलो करने के बाद एक साथ दोनों डिवाइस में एक ही नंबर से वॉट्सऐप चला सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वॉट्सऐप ऐप से ही इसे डायरेक्ट दो स्मार्टफोन में चला सकते हैं.
इस बड़ी मीडिया कंपनी पर हुआ साइबर अटैक, कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया
2 स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ऐप ऐसे करें इस्तेमाल
1. 2 स्मार्टफोन में एक ही नंबर से वॉट्सऐप चलाने के लिए दोनों में वॉट्सऐप डाउनलोड करें.
2. इसे इंस्टॉल करने के बाद एक स्मार्टफोन में फोन नंबर डालकर ऐप खोलें.
3. अब इसी नंबर से दूसरे स्मार्टफोन में वॉट्सऐप चलाने के लिए इस ऐप को ओपन करें.
4. यहां आपको फोन नंबर और ओटीपी डालने की जरूरत नहीं है.
5. ऊपर की तरफ 3 डॉट के ऊपर क्लिक करें अब लिंक ए डिवाइस को सेलेक्ट कर लें.
6. क्यूआर कोड आने के बाद इसे दूसरे फोन में स्कैन करें.
7. अब एक साथ दोनों ही फोन में एक नंबर से वॉट्सऐप चला सकते हैं.
बिना ऐप डाउनलोड किए ऐसे चलाएं 2 वॉट्सऐप
1. स्मार्टफोन में बगैर वॉट्सऐप डाउनलोड किए भी एक साथ दो जगह से चला सकते हैं.
2. इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें.
3. राइट साइड में ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक करें.
4. अब सेटिंग पर क्लिक कर दें.
5. यहां आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे इनमें से साइट सेटिंग के ऊपर क्लिक करें.
6. अब स्क्रोल डाउन कर सबसे नीचे डेस्कटॉप साइट के ऊपर क्लिक कार इसे ऑन कर दें.
7. डेस्कटॉप वर्जन में क्रोम ब्राउजर खुलने के बाद वॉट्सऐप वेब सर्च करें.
8. अब इसे स्कैन कर दोनों जगह एक ही नंबर से इसे चला सकते हैं.
2 जगह वॉट्सऐप चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
एक ही नंबर से दो जगह वॉट्सऐप चलाते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. अक्सर लोग किसी और डिवाइस में वॉट्सऐप वेब लॉगइन करने के बाद इसे लॉगआउट करना भूल जाते हैं. ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति पर्सनल चैट को पढ़ सकता है.
किसी भी डिवाइस में लॉग इन करने के बाद जब भी काम खत्म हो जाए इसे लॉगआउट कर दें. अगर कंपनी में इसे इस्तेमाल करते हैं तो चैट्स को हाइड करने के लिए अलग से एक chrome-extension डाउनलोड कर सकते हैं.