रेट तय लखनऊ में कोरोना से जुड़ी जांचों का.900 रुपए घर से सैंपल देने पर देने होंगे.ज्यादा वसूलने पर कार्रवाई होगी

रेट तय लखनऊ में कोरोना से जुड़ी जांचों का.900 रुपए घर से सैंपल देने पर देने होंगे.ज्यादा वसूलने पर कार्रवाई होगी

लखनऊ में कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना जांच के लिए टेस्ट की कीमतें तय कर दी गई हैं। इनमें RT-PCR के साथ ट्रूनॉट और एंटीजन टेस्ट की कीमत भी शामिल हैं। होम सैंपल लेने के समय RTPCR जांच का शुल्क 900 निर्धारित किया गया हैं।

वही, एंटीजन टेस्ट के लिए 250 और ट्रूनॉट जांच के लिए अधिकतम 1250 रुपए तय किए गए हैं। निजी लैब में जांच के नाम पर मनमानी वसूली न हो इसके तहत तय फीस का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं।

अन्य जांच की फीस हुई तय

इसके अलावा CT स्कैन की फीस भी तय कर दी गई है। 16 स्लाइस के CT स्कैन के लिए अधिकतम दो हजार रुपए, 16 से 64 स्लाइस तक के लिए 2250 रुपए और 64 से अधिक स्लाइस की जांच के लिए 2500 रुपए अदा करने होंगे।

महामारी अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी से अनुमोदन के बाद जांच के लिए फीस का निर्धारण किया गया हैं। तय फीस का पालन न करने पर लैब संचालक के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विदेश से लौटे 39 लोग कोरोना पॉजिटिव

पिछले दो दिनों से भारत आए 6000 यात्रियों की जांच की गई। 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सरकार ने शनिवार को हर अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले यात्रियों में से दो फीसदी की जांच जरूरी कर दी है।

Leave a Reply

Required fields are marked *