ताजमहल घूमने आया अर्जेंटीना का पर्यटक निकला संक्रमित. चार दिन में कोरोना का दूसरा मरीज मिला

ताजमहल घूमने आया अर्जेंटीना का पर्यटक निकला संक्रमित. चार दिन में कोरोना का दूसरा मरीज मिला

आगरा. चीन समेत अन्य देशों में कोरोना के नए वैरिएंट के कहर को देखते हुए ताज नगरी आगरा में भी प्रशासन अलर्ट है. आगरा में ताजमहल घूमने आ रहे विदेशी पर्यटकों के स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल ले रही है. 27 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताजमहल के पश्चिमी गेट पर 40 साल के अर्जेंटीना निवासी का सैंपल लिया था. इसके बाद पर्यटक ताजमहल देखने चला गया. अब उस पर्यटक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन उसे खोजने में जुट गया है.

अर्जेंटीना के इस पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे ट्रैस करना शुरू किया. पर्यटक ने कोरोना सैंपल लेते समय जो कॉन्टैक्ट नंबर लिखवाया था, वह अब नहीं लग रहा है. स्वास्थ्य विभाग पर्यटक के बारे में जानकारी जुटा रहा है. अभी तक यह नहीं पता चला है कि अर्जेंटीना का यह पर्यटक आगरा के ही किसी होटल में रुका हुआ है या फिर ताजमहल देखने के बाद आगरा से चला गया है.

अब से जांच करने के दौरान लिया जाएगा आईडी प्रूफ

अर्जेंटीना के पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका पता नहीं चल सका है. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने अब से जिस पर्यटक की जांच होगी, उसका आईडी प्रूफ अपने पास रखेगी. जिससे की अगर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसका पता लगाया जा सके. सीएमओ अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि ताजमहल किला के साथ साथ रेलवे और एयर पोर्ट पर जांच टीम तैनात है.

चीन से लौटा शख्स भी निकला पॉजिटिव

आगरा में चार दिन में यह दूसरा कोरोना का मरीज मिला है. इससे पहले 24 दिसंबर को मारुति एस्टेट क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था. यह युवक 22 दिसंबर को चीन से लौटा था. राहत की बात ये है कि युवक की पत्नी और बेटे सहित संपर्क में आई 37 लोगों की रिपोर्ट बाद में नेगेटिव आई है.

जांच कराने वालों की संख्या बढ़ी

आगरा में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद कोविड बूथ पर जांच कराने वालों की संख्या चार गुना बढ़ गई है. अब रोजाना जिला अस्पताल में बने कोविड बूथ पर करीब 40 लोग नमूना देने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे पहले इनकी संख्या 10 से कम थी. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्मारकों पर भी पर्यटकों की कोविड जांच की जा रही है. मंगलवार को विदेशी पर्यटकों समेत 1063 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई.

Leave a Reply

Required fields are marked *