फिर पलटेंगे नीतीश कुमार.प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर भाजपा की तल्ख टिप्पणी

फिर पलटेंगे नीतीश कुमार.प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर भाजपा की तल्ख टिप्पणी

पटना/मोतिहारी. जन सुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने एक बार फिर बिहार और देश की राजनीति को लेकर भविष्यवाणी की है. पूर्वी चंपारण में मधुबन प्रखंड के तालिमपुर गांव के लोगों को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि आनेवाले समय में यह कोई गारंटी नहीं ले सकता है कि नीतीश कुमार फिर नहीं पलटेंगे. अब प्रशांत किशोर के बयान पर भाजपा ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार करते हुए नीतीश कुमार को अप्रासंगिक बता दिया है.

नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, बीजेपी नेतृत्व और बिहार यूनिट ने साफ तौर पर कहा है नीतीश कुमार के लिए बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन का कॉंसेप्ट खत्म हो चुका है. नीतीश कुमार बीजेपी के लिए अप्रासंगिक हो चुके हैं. उनके लिए बिहार में बीजेपी का कोई दरवाजा खुला नहीं है. नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद है और उनके साथ बीजेपी का कोई गठबंधन नहीं हो सकता है.

बता दें कि मंगलवार को जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के साथ और बिहार में महागठबंधन के साथ हैं और वो बिहार में भी फिर से पलटेंगे. पीके ने कहा, वो नीतीश कुमारबिहार में महागठबंधन में हैं और बीजेपी के साथ दिल्ली राज्यसभा में उनके लोग बैठकर कानून बनवा रहे हैं. दरअसल, पीके का निशाना राज्यसभा में उपाध्यक्ष पद पर काबिज हरिवंश की ओर था.



 u6rpgd
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *