अगले साल यूपी में होगा युवा खिलाड़ियों का महाकुंभ, नोएडा, लखनऊ, वाराणसी एवं गोरखपुर में होंगे अलग-अलग खेल

अगले साल यूपी में होगा युवा खिलाड़ियों का महाकुंभ, नोएडा, लखनऊ, वाराणसी एवं गोरखपुर में होंगे अलग-अलग खेल

साल 2023 में यूपी के अंदर यूपी के अंदर यूवा खिलाड़ियों का मजमा लगने जा रहा है। यहां 2023 में नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स होने हैं। इसमें करीब 8000 खिलाड़ी और अन्य स्टाफ भाग लेंगे। अब आयोजन को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। इसकी तैयारियों में अप्रैल-मई तक लखनऊ में एक खेल गांव बस जाएगा। इस गांव में हर तरह एवं हर रेंज के चिकेन के कपड़े समेत लखनऊ की पहचान से जुड़े स्टॉल लगेंगे।

सीएम की अगुआई में हो रहा विकास

अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार नवनीत सहगल ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुआई में उत्तर प्रदेश में एक नई खेल संस्कृति का विकास हो रहा है। स्थानीय स्तर पर सांसद, विधायक खेल प्रतियोगिता, हर जिले में खेलो इंडिया सेंटर, फोकस्ड तरीके से प्रतिभाओं को तराशने के लिए एक जिला, एक खेल योजना, हर गांव में जिम आदि इसके प्रमाण हैं।

खेल की थीम के अनुसार सजेंगे प्रमुख मेट्रो स्टेशन

लखनऊ के प्रमुख मेट्रो रेलवे स्टेशनों को भी नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की थीम पर सजाया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय में भी कमोबेश ऐसा ही नजारा होगा। जिन जिलों में नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स होंगे, वहां के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जहां भी खेल होंगे, खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वहां विशेषज्ञ चिकित्सक एवं फिजियोथेरेपिस्ट भी रहेंगे।

शहर एवं प्रस्तावित खेल

आयोजन में कुल 22 खेल होंगे। अलग-अलग खेलों के लिए उन शहरों को चुना गया है, जहां उनकी परंपरा रही है और इनके लिए बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद हैं। शासन स्तर से इन सुविधाओं को और बेहतर किए जाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। मौके पर जाकर लगातार इनकी निगरानी भी की जा रही है।

शहर एवं खेल

वाराणसीः मलखंभ, कुश्ती, योग

गोरखपुरः रोइंग

नोएडाः कबड्डी, जूडो, बॉक्सिंग, तीरंदाजी व फेसिंग स्पर्धाएं

लखनऊः बैडमिंटन, स्वीमिंग, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस, टेबल टेनिस,

शूटिंग (असमंजस लखनऊ या दिल्ली)


 12mbou
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *