नई दिल्ली. क्या सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल बिकने जा रही है. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि कई लोगों को BSNL के SIM बंद होने के मैसेज आ रहे हैं. उन SMS में ये बताया जा रहा है कि बीएसएनएल के सिम अगले 24 घंटे में बंद कर दिए जाएंगे. इसमें TRAI के हवाले से बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से इस संबध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
मैसेज में लिखा है कि जिन ग्राहक ने KYC अपडेट नहीं किया है, उनका नंबर 24 घंटे में ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसे लेकर कई बीएसएनएल यूज़र परेशान भी हैं. लेकिन उन्हें फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि ये दावा फर्जी है.