अमेरिका में बर्फीले तूफान से मौत 38 लोगों की.गाड़ियों में शव मिल रहे लोगों के

अमेरिका में बर्फीले तूफान से मौत 38 लोगों की.गाड़ियों में शव मिल रहे लोगों के

अमेरिका में आए बर्फीले तूफान में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच न्यूयॉर्क में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैं उन लोगों का दर्द महसूस कर सकता हूं जिन्होंने इस हफ्ते अपने परिवार को खोया है। वहां लगातार खराब हो रहे हालातों से निपटने के लिए सरकार मदद करेगी।

न्यूयॉर्क में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। कई इलाकों में 40 इंच तक बर्फ जमी हुई है। कई जगहों पर तो गाड़ियों से लाश मिल रही हैं। गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि वहां बिल्कुल युद्ध जैसे हालात हो गए हैं।

अभी भी लाशें मिल रही

न्यूयॉर्क के बफेलो में पुलिस कमिश्नर जॉसेफ ग्रामगलिया ने सीएनएन को बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों की लाशें मिलती जा रही हैं। कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वो घरों में ही रहें। वहीं न्यूयॉर्क के एरी काउंटी के एक्जीक्यूटिव ने कहा कि एमेरजेंसी सर्विसेज को गाड़ियों में शव मिल रहे हैं। कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

• कोलोराडो. कोलोराडो स्प्रिंग्स में पुलिस ने गुरुवार से ठंड से संबंधित दो मौतों की सूचना दी है। एक व्यक्ति एक बिल्डिंग में बिजली ट्रांसफार्मर के पास मरा हुआ मिला, और दूसरा एक गली में एक कैंप में मिला।

• कांसास. पुलिस ने कहा कि मौसम संबंधी यातायात दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है।

• केंटुकी. अधिकारियों ने कहा है कि राज्य में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से एक मॉन्टगोमरी काउंटी में एक सड़क दुर्घटना में मारा गया।

• मिसौरी. एक कारवां की गाड़ी बर्फीले रास्ते से फिसलकर खाड़ी में गिर गई, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

• ओहियो.मौसम संबंधी सड़क दुर्घटनाओं के चलते नौ लोगों की मौत हो गई है।

• टेनेसी. स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को तूफान की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की।

• विस्कॉन्सिन. स्टेट पेट्रोल ने गुरुवार को सर्दी के कारण एक सड़क दुर्घटना हुई।

• वरमोंट. पुलिस प्रमुख के मुताबिक कास्टलटन में एक महिला की उसके घर पर पेड़ गिरने से मौत हो गई।


 6we4ud
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *