सपा से पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके , बीजेपी से टिकट मांग रहे नेता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, लड़कीबाजी बताई जा रही वज़ह

सपा से पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके , बीजेपी से टिकट मांग रहे नेता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, लड़कीबाजी बताई जा रही वज़ह

सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कुछ युवक सपा से नगरपालिका पिहानी अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके गुड्डू राठौर और उनके पुत्र नीशू राठौर को पीटते नजर आ रहे हैं । एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें पिहानी कोतवाली के अंदर गुड्डू राठौर के पक्ष और दूसरे पक्ष में बीच मे विवाद होता नजर आ रहा है । 

इस पूरे मामले की पड़ताल करने पर पता चला है कि 2017 में सपा से पिहानी नगरपालिका परिषद अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके गुड्डू राठौर के पुत्र नीशू राठौर और मिश्राना मुहल्ले के कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था , विवाद की वजह मिश्राना मुहल्ले की एक लड़की के आगे पीछे नीशू राठौर का बाइक चलाना बताया गया । गुड्डू राठौर जो सपा से चुनाव लड़े थे पिछला नगरपालिका पिहानी का वो इस बार बीजेपी से पालिका अध्यक्ष के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं , इनके बेटे से हुए विवाद के बाद ही कुछ युवकों ने जो कि पिहानी ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेयी के करीबी बताए जाते हैं , ने गुड्डू राठौर और उनके पुत्र नीशू राठौर की पिटाई कर दी ।

इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों पर निरोधात्मक कार्यवाई करते हुए मुकदमा लिख लिया है । एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने विवाद की वजह नीशू राठौर का मिश्राना मुहल्ले में बाइक से घूमते रहना बताया है ।

इसी मामले पर गोपामऊ विधानसभा के बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने भी बयान दिया है सोशल मीडिया के माध्यम से , श्यामप्रकाश ने पुलिस पर कोई ठोस कार्यवाई ना करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को पंगु बताया है ।


Leave a Reply

Required fields are marked *