वीडियोकॉन लोन घोटाले में घिरे ग्रुप के पूर्व MD वेणुगोपाल धूत को CBI ने अरेस्ट कर लिया है। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई वीडियोकॉन ग्रुप को ICICI बैंक से नियमों के खिलाफ जाकर लोन देने के मामले में की है। इससे पहले, शुक्रवार शाम को ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की भी गिरफ्तारी हुई थी।
इस मामले में आरोप है कि जब चंदा कोचर ICICI बैंक की कमान संभाल रही थीं, तब उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन दिया था। इसके बदले चंदा के पति दीपक कोचर की कंपनी नू रिन्यूएबल को वीडियोकॉन से निवेश मिला था।

szor80
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023