हॉकी वर्ल्ड कप की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है। यह 29 जनवरी तक चलेगा। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को इसमें हिस्सा लेने वाली 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में उतरेगी। वहीं अभिषेक और सुखजीत सिंह पहली बार वर्ल्ड खेलेंगे।
26 साल के हरमनप्रीत ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। उन्हें 2020-21 और 2021-22 में एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। भारत का पहला मैच 13 जनवरी को स्पेन, दूसरा 15 जनवरी को इंग्लैंड और तीसरा 19 जनवरी को वेल्स से होगा। श्रीजेश और कृष्ण बहादुर चौथा वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे।
विवेक सागर की वापसी
टीम में विवेक सागर प्रसाद की वापसी हुई है। टखने की चोट के कारण विवेक ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे के साथ-साथ प्रो लीग में भी नहीं खेल पाए थे। अनुभवी स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह के अच्छे फॉर्म ने उन्हें फॉरवर्ड-लाइन में जगह दी गई है।
श्रीजेश चौथी बार वर्ल्ड कप खेलेंगे
गोल कीपर पीआर श्रीजेश चौथी बार वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलेंगे। घरेलू धरती पर ये उनका तीसरा वर्ल्ड कप होगा. 33 खिलाड़ियों के कोर-ग्रुप को बेंगलुरु के SAI सेंटर में दो दिवसीय चयन ट्रायल के माध्यम से टीम का चयन करने के लिए रखा गया था।
भारतीय टीम में पूल डी में है
नंबर छह की रैंकिंग वाले भारत को पूल डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा गया है। मेजबान टीम अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को राउरकेला में बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में स्पेन के खिलाफ करेगी।
टीम. हरमनप्रीत कप्तान अमित उपकप्तान, कृष्ण बहादुर, श्रीजेश गोलकीपर जरमनप्रीत, सुरेंद्र, वरुण, नीलम संजीप, मनप्रीत, हार्दिक, नीलकांत शर्मा, शमशेर, विवेक प्रसाद, आकाशदीप, मनदीप, ललित, अभिषेक, सुखजीत।