इंडिया टीम के कप्तान को दिनेश कार्तिक ने सहारा दिया, गिना दिए पिछले रिकॉर्ड्स

 इंडिया टीम के कप्तान को दिनेश कार्तिक ने सहारा दिया, गिना दिए पिछले रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश  के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान केएल राहुल  अपनी खराब फॉर्म को लेकर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. राहुल को टी20 वर्ल्ड कप  के बाद से ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं. जिसके बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक  ने उनके समर्थन में उतरे हैं.

केएल राहुल ने दोनों टेस्ट में अब तक 22, 23, और 10 रन का स्कोर किया है. खराब प्रदर्शन के कारण राहुल को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है. दिनेश कार्तिक का मानना है कि राहुल को टीम प्रबंधन के द्वारा समर्थन की जरूरत है. अनुभवी विकेटकीपर ने केएल राहुल की क्षमता को याद दिलाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल के इस प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा की वापसी के बाद उनकी जगह खतरे में रह सकती है.

आइए अतीत को देखते हैं- दिनेश कार्तिक

रोहित की वापसी के बाद केएल राहुल की जगह को लेकर दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, आइए हाल के अतीत को देखते हैं. बांग्लादेश के दो टेस्ट से पहले भारत ने तीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, चार इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. उन 7 मैच में राहुल ने दो शतक और इतने ही अर्धशतक थे. वह विदेशी परिस्थितियों में हैं. ये खेलने के लिए कठिन परिस्थितियां हैं.

उन्होंने कहा, भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के रूप में जब आप राहुल को देखते हैं तो आप जानते हैं कि उसके पास कौशल है. वह इस समय सबसे अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे हैं और आपको उसका साथ देना चाहिए.


 gdux4p
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *