हरदोई मेला महोत्सव में आज क्रॉफ्ट और फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखेगा हरदोई का हुनर , बड़े और छोटे मारेंगे डांस पर चांस

हरदोई मेला महोत्सव में आज क्रॉफ्ट और फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखेगा हरदोई का हुनर , बड़े और छोटे मारेंगे डांस पर चांस



हरदोई मेला महोत्सव के तीसरे दिन स्थानीय नुमाइश मैदान में प्रथम सत्र में प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग की चित्रकला व दूसरे सत्र में प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग की गायन प्रतियोगिता आयोजित की गईं। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागिता हुई। 

तीसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारम्भ लखनऊ से आए गायन प्रतियोगिता के निर्णायकों अजय चौहान, आयुषी पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव व रवि तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन व मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन प्रतिभाओं को निखारने में महती भूमिका निभाते हैं। हरदोई मेला महोत्सव में होने वाले आयोजन जनमानस में उमंग भरने का काम करते हैं।

पहले सत्र में आयुषी अस्थाना व खुशबू टण्डन के संयोजन में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में सेजल गुप्ता, ऊर्जा, कुंज शाह, आरोही, आराध्या यादव, मो. कासिम, अनुभव त्रिवेदी सहित 177 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका निपुण सोमवंशी व मसर्रत जहां ने निभाई। दूसरे सत्र में 2 बजे से नवल किशोर व अमित वर्मा के संयोजन में प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग की गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अविरल वर्मा, हर्षाली अवस्थी, अधिराज सिंह, एलिश राज, वेदांत, अन्वेषा तिवारी, गुलशन कुमार, प्रमोद कुमार, अक्षय प्रताप सिंह, शक्ति मिश्रा सहित 85 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका लखनऊ से आए अजय चौहान, आयुषी पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव व रवि तिवारी ने निभाई। मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन कुलदीप द्विवेदी ने किया।

कार्यक्रम के दौरान आयुषी रस्तोगी, अजीत शुक्ला, मनीष कुमार, आकाश शुक्ला, संजीव भंडारी, मोहित कुमार, मणिका गुप्ता, प्रीति, आँचल, अमन, शिवानी गौतम आदि मौजूद रहे।

आयोजकों की दी जानकारी के मुताबिक हरदोई मेला महोत्सव में आज प्रथम सत्र में 12 बजे अपराह्न से होगी क्राफ्ट, फेस पेंटिंग प्रतियोगिता, दूसरे सत्र में 2 बजे से प्राइमरी और सीनियर वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता संचालित की जाएगी ।


Leave a Reply

Required fields are marked *