मुंबई इंडियंस को मिला खड़े-खड़े छक्के मारने वाला खूंखार बैटर, दिलाएगा छठी ट्रॉफी

मुंबई इंडियंस को मिला खड़े-खड़े छक्के मारने वाला खूंखार बैटर, दिलाएगा छठी ट्रॉफी

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन से पहले जिस एक खिलाड़ी को लेकर सबसे ज्यादा बातें की जा रही थी. जिस एक खिलाड़ी के सबसे महंगे बिकने की उम्मीद की जा रही थी उसे मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने साथ जोड़ा. ऑस्ट्रेलिया के धांसू खिलाड़ी को 17.50 की मोटी रकम देकर टीम में एंट्री दी. रोहित शर्मा एंड कंपनी को कायरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या के बाद एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से धमाल मचा सकता है.

कोच्चि में शुक्रवार 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन का इंतजार सभी को था. इस नीलामी से पहले ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही थी. सभी को उम्मीद थी कि यह खिलाड़ी मोटी रकम ले उड़ेगा. जब उनकी बोली शुरू हुई तो कुछ ऐसा ही देखने को मिला. फ्रेंचाइजी टीमों ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई लेकिन आखिर में मुंबई ने ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर बाजी मारी.

मुंबई को मिला पोलार्ड- हार्दिक जैसा धुरंधर

हार्दिक पांड्या के टीम से अलग होने के बाद अगले सीजन की शुरुआत से पहले पोलार्ड ने भी आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी. मुंबई के पास अपने दो धुरंधर की जगह भरने के लिए नीलामी में दांव लगाना था. ग्रीन पर उंची बोली लगाते हुए टीम ने अपनी इस कमी को काफी हद तक पूरी कर ली.

ग्रीन का भारत में रिकॉर्ड धमाकेदार

भारत के दौरे पर इसी साल आई ऑस्ट्रेलिया के लिए इस खिलाड़ी ने गजब ढाया था. 20 सितंबर को मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 महज 30 गेंदों पर 61 रन बनाते हुए मैच पलट दिया था. इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे. हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में महज 21 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के जमाते हुए 52 रन जड़ दिए थे


 uiwoe1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *