IPL Auction Sold Players: दिल्‍ली कैपिटलस ने इस अनकैप्‍ड पेसर पर कर दी नोटों की बारिश..दिए 5.50 करोड़

IPL Auction Sold Players: दिल्‍ली कैपिटलस ने इस अनकैप्‍ड पेसर पर कर दी नोटों की बारिश..दिए 5.50 करोड़

नई दिल्‍ली: आईपीएल 2023 को लेकर ऑक्‍शन जारी है. सभी 10 टीमों के मालिक और कोचिंग स्‍टाफ कोच्चि के होटल ग्रैंड हयात में अपनी टीम चुनने में लगे हैं. खाली पड़े कुल 67 स्‍लॉट के लिए ऑक्‍शन हो रहा है. सैम करेन पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी. पंजाब किंग्‍स ने उन्‍हें 18.50 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा. इसके बाद सबसे दूसरी सबसे बड़ी बोली ऑस्‍ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन पर लगी. 17.50 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने उन्‍हें अपनी टीम का हिस्‍सा बनाया. इंग्‍लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रूक भी इस ऑक्‍शन के दौरान मालामाल हो गए. लंबी जंग के बाद 13.25 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्‍हें खरीदा.

कौन है विवरांत शर्मा?

विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) मूल रूप से जम्‍मू कश्‍मीर का रहने वाला 23 साल का युवा ऑलराउंडर है. जम्‍मू के लिए वो डोमेस्टिक क्रिकेटर में खेलते हैं. सैय्यद मुश्‍तक अली ट्रॉफी में खेले अपने आखिरी मैच में विवरांत ने सर्विसेस के खिलाफ तीन चौके और तीन छक्‍कों की मदद से 32 गेंदों में फिफ्टी बनाई थी. इस मैच में उन्‍होंने दो विकेट भी निकाले थे.

आईपीएल 2023 ऑक्‍शन के हाईलाइट्स

हैरी ब्रूक पर हुई धनवर्षा, लंबी जंग के बाद 13.25 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.

निकोलस पूरन पर हुई नोटों की बारिश. 16 करोड़ खर्च कर लखनऊ ने खरीदा.

रीस टॉपले को 1.90 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा।

मुकेश कुमार पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने लुटाया पैसा. 5.50 करोड़ में खरीदा.

मयंक अग्रवाल को मिली नई फ्रेंचाइजी, सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में खरीदा.

अजिंक्‍य रहाणे 50 लाख के बेस प्राइज में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा  बने.

सैम करेन पर लगी आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली, पंजाब किंग्‍स ने 18.50 करोड़ में खरीदा .

जेसन होल्‍डर पर भी खूब लगी बोली, अंत में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने मारी बाजी, 5.25 करोड़ में बिके

कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. यह मुंबई की टीम के इतिहास की सबसे बड़ी बोली है.

युवा क्रिकेटर विवरात शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ में खरीदा.

बेन स्‍टोक्‍स बने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा. 16.25 करोड़ रुपये में बिके.

आदिल राशिद दो करोड़ के बेस प्राइज में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा बन गए हैं.

आईपीएल 2023 के लिए बिके क्रिकेटर्स की पूरी लिस्‍ट


खिलाड़ी फ्रेंचाइजी बेस प्राइज खरीद का प्राइज पुरानी फ्रेंचाइजी

केन विलियमसन गुजरात टाइटंस 2 करोड़ 2 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद

हैरी ब्रूक सनराइजर्स हैदराबाद 1.5 करोड़ 13.25 करोड़

मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद 1 करोड़ 8.25 करोड़ पंजाब किंग्‍स

अजिंक्‍य रहाणे चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 50 लाख 50 लाख कोलकाता नाइटराइडर्स

सैम करेन पंजाब किंग्‍स 18.50 करोड़ दो करोड़ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

ओडियन स्मिथ गुजरात टाइटंस 50 लाख 50 लाख पंजाब किंग्‍स

जेसन होल्‍डर राजस्‍थान रॉयल्‍स 5.25 करोड़ दो करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद

बेन स्‍टोक्‍स चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 16.25 करोड़ दो करोड़

कैमरुन ग्रीन मुंबई इंडियंस 17.50 करोड़ दो करोड़

निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स 16 करोड़ दो करोड़ पंजाब किंग्‍स

हैनरिक क्‍लासेन सनराइजर्स हैदराबाद 5.25 करोड़ एक करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद

फिल साल्‍ट दिल्‍ली कैपिटल्‍स दो करोड़ दो करोड़

रीस टॉपले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 1.9 करोड़ 75 लाख

जयदेव उनादकट लखनऊ सुपर जायंट्स 50 लाख 50 लाख मुंबई इंडियंस

झाई रिचर्ड्सन मुंबई इंडियंस 1.5 करोड़ 1.5 करोड़

ईशांत शर्मा दिल्‍ली कैपिटल्‍स 50 लाख 50 लाख

आदिल राशिद सनराइजर्स हैदराबाद दो करोड़ दो करोड़

मयंक मार्कंडे सनराइजर्स हैदराबाद 50 लाख 50 लाख 65 लाख

शेख राशिद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 20 लाख 20 लाख

विवरांत शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद 2.60 करोड़ 20 लाख

समर्थ व्‍यास सनराइजर्स हैदराबाद 20 लाख 20 लाख

निशांत सिंधू चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 60 लाख 20 लाख

एन जगदीशन कोलकाता नाइटराइडर्स 90 लाख 20 लाख चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

मुकेश कुमार दिल्‍ली कैपिटल्‍स 5.50 करोड़ 20 लाख चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

शिवम मावी गुजरात टाइटंस 6 करोड़ 40 लाख कोलकाता नाइटराइडर्स

हिमांशू शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 लाख 20 लाख

सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी सबसे बड़े पर्स के साथ ऑक्‍शन में उतरी है. इस टीम ने अपने कप्‍तान रहे केन विलियमसन को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. ऐसे में हैदराबाद के सामने इस ऑक्‍शन में फिर से एक टीम को तैयार करने की चुनौती रहेगी.


 s4j0je
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *