जयपुर: क्या राहुल की मौजूदगी वाले कंसर्ट में बजा अश्लील गाना, जयपुर में ​​​​​​​सुनिधि चौहान की म्यूजिकल नाइट के वीडियो से हुई छेड़छाड़

जयपुर: क्या राहुल की मौजूदगी वाले कंसर्ट में बजा अश्लील गाना, जयपुर में ​​​​​​​सुनिधि चौहान की म्यूजिकल नाइट के वीडियो से हुई छेड़छाड़

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से विदा हुए दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं अब भी जारी है। भंवर जितेंद्र सिंह के राहुल गांधी के जूते बांधने के दावे वाले फेक वीडियो के बाद अब यात्रा का एक और वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अश्लील गाना बजते हुए दिखाया गया है। वीडियो में राहुल गांधी आगे की लाइन में बैठे प्रोग्राम का वीडियो बनाते हुए दिख रहे हैं।

राहुल गांधी की मौजूदगी में अश्लील गाने वाला वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। कई बीजेपी समर्थक भी वॉट्सऐप ग्रुप्स और ट्वविटर पर इसे शेयर कर रहे हैं।

यह वीडियो भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर 16 दिसंबर की रात को जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर सुनिधि चौहान के कंसर्ट का होने का दावा किया जा रहा है।

वीडियो में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के अलावा सीएम गहलोत का परिवार भी दिख रहा है।

वीडियो जयपुर में सुनिधि चौहान के कंसर्ट का, लेकिन गाना बदला गया

भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि राहुल गांधी की मौजूदगी वाले म्यूजिक कंसर्ट के जिस वीडियो को शेयर किया जा रहा है, उसके ऑडियो से छेड़छाड़ की गई है। सुनिधि चौहान के कंसर्ट वाले वीडियो के ऑडियो को पूरी तरह बदल दिया गया है।

सुनिधि चौहान ने इस म्यूजिक कंसर्ट में फिल्म ब्लफमास्टर का गाना कम टू मी, भूल जाए सारा जहां, हम बना ले अपनी नई जगह, एक मैं और एक तू है...पेश किया था। इस गाने की जगह ऑडियो बदलकर एडल्ट भोजपुरी गाना जोड़ दिया गया। इसके बोल बेहद अश्लील हैं।

वीडियो असली लेकिन ऑडियो फर्जी

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर 16 दिसंबर की शाम को जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर सुनिधि चौहान का म्यूजिक कंसर्ट रखा गया था।

इस कंसर्ट में राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत, देश प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल भारत यात्री भी शामिल हुए थे। इस प्रोग्राम के कई वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

मूल वीडियो में किसी ने ऑडियो बदलकर सोशल मीडिया पर असली होने का दावा करते हुए पोस्ट कर दिया। सुनिधि चौहान के गाने की जगह भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना राते दिया बुताके डाला गया है। भास्कर की पड़ताल में सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो का ऑडियो फेक पाया गया है। इसमें असली ऑडियो को बदला गया है।


 eadere
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *