नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए नीलामी शुरू हो चुकी है. आगामी सीजन के लिए सबसे पहली बोली न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन पर लगी. विलियमसन को हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने महज दो करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा.
विलियमसन गुजरात से पहले एक लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में रहे. यही नहीं उन्होंने एसआरएच की कई मुकाबलों में अगुवाई भी की. लेकिन उनके प्रतिनिधित्व में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.
यही वजह रही कि फ्रेंचाइजी ने इस साल ऑक्शन से पहले उन्हें रीलीज कर दिया था. एसआरएच द्वारा रीलीज किए जाने के बाद वह नीलामी में उतरे थे, जहां जीटी ने उन्हें दो करोड़ की धनराशि में अपने साथ जोड़ा है.
आईपीएल 2023 की नीलामी में विलियमसन को भारी नुकसान हुआ है. इससे पहले हैदराबाद की टीम ने बीते सीजन के लिए उन्हें 14 करोड़ रूपये की भारी भरकम धनराशि में रिटेन किया था. इस बार वह महज दो करोड़ रूपये में बीके हैं. इस प्रकार उन्हें 12 करोड़ का घाटा हुआ है.