IPL 2023 गुजरात टाइटंस की इन 3 विदेशी खिलाड़ियों पर नजर होगी, मास्‍टर हैं छक्‍के उड़ाने में

IPL 2023 गुजरात टाइटंस की इन 3 विदेशी खिलाड़ियों पर नजर होगी,  मास्‍टर हैं छक्‍के उड़ाने में

नई दिल्‍ली. हार्दिक पंड्या और आशीष नेहरा की जुगलबंदी ने उसके आईपीएल डेब्‍यू सीजन में ही चैंपियन बनवा दिया.  शुरू हो रहे आईपीएल ऑक्‍शन में भी टीम के हेड कोच आशीष नेहरा ऐसी रणनीति के साथ उतरेंगे जिससे उनका चैंप‍यिन का रुतबा अगले सीजन में भी बरकारार रहे. गुजरात टाइटंस के पास 7 खिलाड़ियों को स्‍लॉट खाली है. इनमें 3 विदेशी प्‍लेयर्स शामिल हैं. टीम के पास ऑक्‍शन में खर्च करने के लिए 19.25 करोड़ रुपये मौजूद हैं.

गुजरात टाइंटंस ऑक्‍शन में अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए विस्‍फोटक कैरे‍बियाई बैटर निकोलस पूरन पर दांव लगा सकती है. टीम ने गुरबाज को रिलीज किया है और उसके पास टॉप ऑर्डर में ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल मौजूद हैं. डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या और मैथ्‍यू वेड की मौजूदगी वाली टीम में निकोलस पूरन के आने से मिडिल ऑर्डर को और मजबूती मिलेगी. पूरन अपने दम पर ही मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं.

गुजरात ने लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण एरोन को रिलीज किया है ऐसे में उसे तेज गेंदबाज की जरूरत होगी. कैरेबियाई गेंदबाज जेसन होल्‍डर टीम में इस कमी को पूरा कर सकते हैं. होल्‍डर न सिर्फ अच्‍छी गेंदबाजी करते हैं बल्कि उनमें बड़े शॉट मारने की काबिलियत भी है.

Leave a Reply

Required fields are marked *