ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुई लॉन्च Vivo S16 सीरीज, कीमत जानिए कितनी है

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ  हुई लॉन्च Vivo S16 सीरीज, कीमत जानिए कितनी है

नई दिल्ली. वीवो ने चीन में अपनी Vivo S16 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने सीरीज में तीन फोन पेश किए हैं. इनमें Vivo S16, Vivo S16 Pro, और Vivo S16e शामिल हैं. ये सभी हैंडसेट मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किए गए हैं. फोन लेटेस्ट ऑउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस पर बूट होते हैं. कंपनी तीनों डिवाइस में अलग-अलग चिपसेट ऑफर कर रही है. सीरीज भारत सहित अन्य वैश्विक बाजारों में एक अलग-अलग नाम से लॉन्च हो सकती है.

वीवो एस16 और एस16 प्रो की कीमत क्रमश: 2,499 युआन (लगभग 29,600 रुपये) और 3,299 युआन (लगभग 39,100 रुपये) से शुरू होती है , जबकि S16e 2,099 युआन (लगभग 24,900 रुपये) की कीमत पर पेश किया गया है. सीरीज स्टारी नाइट ब्लैक, Hyacinth पर्पल और सी फोम ग्रीन रंगों में उपलब्ध है.

Vivo S16 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

Vivo S16 और Vivo S16 Pro में समान स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं, जबकि S16e के फीचर्स अलग हैं. हालांकि, सभी फोन एक समान डिजाइन के साथ आएंगे. इनमें एक रिंग जैसा फ्लैगशिप होगा, जो सामान्य रूप से शॉर्ट वीडियो या कंटेंट क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है. S16 और S16 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, S16e को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62 इंच की छोटी फ्लैट स्क्रीन मिलती है.


Leave a Reply

Required fields are marked *