मैं तेरी हसीं महफिल में बहार लेकर आता हूं, धर्मेंद्र ने जताया फैंस का आभार, दिखी बच्चों सी खुशी

मैं तेरी हसीं महफिल में बहार लेकर आता हूं, धर्मेंद्र ने जताया फैंस का आभार,  दिखी बच्चों सी खुशी

मुंबई बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र  सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले वेट्रेन एक्टर हैं. उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी उनकी जिंदादिली देखते ही बनती है.  धर्मेंद्र एक्टिंग के फील्ड में भी एक्टिव हैं बीते 8 दिसंबर को धर्मेंद्र ने अपना 87वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अब धरम पा ने अपने सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर कर  जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए फैंस-फैमिली, दोस्तों सभी का आभार जताया है.

धर्मेंद्र की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. फैंस से जुड़े रहने वाले एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में केक काटते खाते और खिलाते धर्मेंद्र पाजी की खुशी देखते ही बन रही है. टिकटॉक पर बनाए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में फर्ज फिल्म का मशहूर गाना बार-बार दिन ये आए, बार-बार दिल ये गाए,तू जिए हजारों साल, ये मेरी आरजू बज रहा है. इस गाने को आनंद बख्शी ने लिखा था, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने संगीत से सजाया था और मोहम्मद रफी ने आवाज दी थी. जितेंद्र पर फिल्माया गया ये गाना आज भी बर्थडे पार्टी की जान बनी हुई है.

केक काटते हुए धर्मेंद्र बच्चों की तरह खुश लग रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर धर्मेंद्र ने सभी के प्यार के लिए आभार जताया है. अपने पापा के इस वीडियो को देख बेटी ईशा देओल ने लिखा लव यू पापा तो फैंस एक बार फिर प्यार जताते हुए धर्मेंद्र की तारीफ कर रहे हैं.

धर्मेंद्र बॉलीवुड के सफल और एक्टर्स में से एक हैं. धर्मेंद्र ने 5 दशक में  300 से अधिक फिल्मों में काम किया. धर्मेंद्र ने लीड रोल भी किया, जब उम्र ढलने लगी तो कैरेक्टर रोल करने लगे. हिंदी सिनेमा में सराहनीय योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला है.


 fezhl5
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *