भारत कोरोना को लेकर एक्शन में, कल से एयरपोर्ट्स पर शुरू होगी रैंडम सैंपलिंग, केंद्र उठाएगा पूरा खर्च

भारत कोरोना को लेकर एक्शन में, कल से एयरपोर्ट्स पर शुरू होगी रैंडम सैंपलिंग, केंद्र उठाएगा पूरा खर्च

नई दिल्ली चीन, जापान समेत लैटिन अमेरिकी देशों में कोरोना वायरस को लेकर मचे हाहाकार के बीच अब भारत सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुकी है. चीन  में कोरोना कहर का असर देश की संसद में गुरुवार को दिखा, जहां लोकसभा स्पीकर, राज्यसभा के सभापति से लेकर पीएम मोदी और सभी सांसद मास्क पहने दिखे. कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने की सलाह दी है. इतना ही नहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया देश में कोरोना की स्थिति को लेकर अब लगातार बैठक शुरू कर चुकी हैं. आज भी मनसुख मांडविया राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर्स के साथ एक अहम बैठक करेंगे, जिसमें वह कोरोना के हालातों की समीक्षा करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की थी. बता दें कि चीन में ओमिक्रॉन के जिस वैरिएंट ने तबाही मचाई है, उसके केस अब भारत में मिलने लगे हैं. तो चलिए जानते हैं भारत में कोरोना वायरस को लेकर सभी अपडेट्स्.

कोरोना वायरस कई राज्यों ने समीक्षा बैठकें कर कोविड की रोकथाम के लिए निर्देश दिए

चीन और दुनिया के कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप बीएफ.7 के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को कई राज्यों ने बैठकें की और महामारी की रोकथाम के लिए उचित निर्देश दिए तथा लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं. यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने कोरोना की स्थिति पर चर्चा की. राज्य सरकारों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के संक्रमित पाए जाने पर उनके नमूनों का जीनोम अनुक्रमण कराने का निर्णय किया है ताकि वायरस के प्रकार के बारे में जानकारी मिल सके.

गुजरात सरकार भी अलर्ट मोड में

अहमदाबाद में गुजरात सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि राज्य में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और ओमीक्रोन के उपप्रकार बीएफ.7 से संक्रमित कोई मरीज़ इलाजरत नहीं है. कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वायरस के इस उपस्वरूप से तीन लोग संक्रमित पाए गए थे, जो घर में पृथकवास में ठीक हो गए हैं. गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कैबिनेट बैठक के बाद विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों की अलग से समीक्षा बैठक भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बुलाई गई और उन्हें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

तमिलनाडु में भी सीएम ने दिए निर्देश

वहीं चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की कोविड की जांच करें और संक्रमित पाए जाने पर मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी के अनुसार उनका इलाज करें. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे चीन में ओमीक्रोन के प्रकोप की वजह से घबराए नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि तमिलनाडु सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है.

केरल में भी और अधिक जीनोम अनुक्रमण कराने का फैसला

वहीं केरल सरकार ने और अधिक नमूनों का जीनोम अनुक्रमण कराने का फैसला किया है, ताकि कोविड के प्रकार का पता चल सके। तिरुवनंतपुरम में केरल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बयान में कहा गया है कि अस्पताल में सांस की बीमारी और तेज़ बुखार, गले में दर्द व सांस लेने में परेशानी की वजह से भर्ती मरीज़ों की कोविड की जांच करने को कहा गया है. वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य ने कोविड की रोकथाम के लिए प्रयास तेज़ कर दिए हैं.

महाराष्ट्र में भी समीक्षा बैठक

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की थर्मल जांच होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में हुई समीक्षा बैठक के बाद नागपुर में विधानसभा में बताया कि राज्य में बीएफ.7 का कोई मामला नहीं है और सभी जिला तथा शहरी एजेंसियों को वायरस के नए उपस्वरूप के बारे में जागरुक किया जा रहा है और उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है. वहीं फडणवीस ने कहा कि हर जिले में नोडल अधिकारी स्थिति पर निगाह रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, राज्य में नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया जा रहा है.


 napnpq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *