राज्यमंत्री जाहिदा की अचानक शक्तियां बढ़ाईं: कैबिनेट मंत्री की तरह कर सकेंगी गजेटेड अफसरों और टीचर्स के ट्रांसफर, फायनेंशियल पॉवर में भी इजाफा

राज्यमंत्री जाहिदा की अचानक शक्तियां बढ़ाईं: कैबिनेट मंत्री की तरह कर सकेंगी गजेटेड अफसरों और टीचर्स के ट्रांसफर, फायनेंशियल पॉवर में भी इजाफा

शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान की राज्य सरकार ने बुधवार देर रात अचानक शक्तियां बढ़ाकर कैबिनेट स्तर के पॉवर दे दिए। अब तक जाहिदा खान को शिक्षा विभाग में किसी भी स्तर के कार्मिकों का ट्रांसफर करने का पॉवर नहीं था लेकिन अब उनको विभाग के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला के समान पॉवर मिल गए हैं। देर रात कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने स्टैंडिंग ऑर्डर जारी कर जाहिदा खान की शक्तियां बढ़ाई।

जाहिदा खान थर्ड ग्रेड टीचर्स से लेकर सेकंड ग्रेड, फर्स्ट ग्रेड तक के टीचर्स और प्रिंसिपल के ट्रांसफर कर सकेंगी। वहीं गजेटेड, नोन गजेटेड कार्मिकों के ट्रांसफर के पॉवर भी उनको मिल गए हैं। इतना ही नहीं जाहिदा खान को अब बीडी कल्ला के बराबर फायनेंशियल पॉवर भी मिल गए हैं। यानी अब विभाग के बजट के साथ-साथ समग्र शिक्षा अभियान और राजस्थान पाठ्य पुस्तक मंडल के वित्तीय फैसलों में भी जाहिदा की दखल रहेगी। यानी जो फैसले अभी तक कैबिनेट मंत्री के रूप में बीडी कल्ला करते थे, उनसे संबंधित तमाम फाइलें अब जाहिदा के पास भी जाएंगी।

आदेश के अनुसार विभाग के सभी न्यायिक संबंधी फैसलों की फाइलें भी जाहिदा तक जाएंगी। शिक्षा विभाग की तमाम पॉलिसी डिसिजन में भी जाहिदा की भूमिका अहम होगी।

जाहिदा खान विभाग में कम अधिकारों के कारण नाराज चल रही थीं। राहुल गांधी की हाल ही अलवर में यात्रा के दौरान भी जाहिदा की नाराजगी का मामला उठा था। राहुल गांधी की यात्रा जब झालावाड़-कोटा के बीच थी तब भी जाहिदा राहुल से मिली थीं। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दखल के बाद बीडी कल्ला ने जाहिदा के पॉवर बढ़ाने का स्टैंडिंग ऑर्डर जारी किया है।

राहुल गांधी की यात्रा से लौटते ही कल्ला ने जारी किए आदेश

राहुल गांधी की यात्रा हाल ही अलवर में थी। चूूंकि बीडी कल्ला अलवर के प्रभारी मंत्री हैं, इसलिए वे पिछले तीन दिन से अलवर में ही कैंप किए हुए थे। कल्ला ने अलवर से लौटकर आते ही जाहिदा की शक्तियां बढ़ाने का आदेश जारी किया। जाहिदा भरतपुर के कामां से विधायक हैं।


 jig2fh
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *