छोटे उद्यमी मुरादाबाद के 2300 करोड़ निवेश के लिए तैयार, अभी और होगा इजाफा

 छोटे उद्यमी मुरादाबाद के 2300 करोड़ निवेश के लिए तैयार, अभी और होगा इजाफा

मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद में आने वाले समय में 5 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की उम्मीद लगाई जा रही है. फाइव स्टार होटल, हॉस्पिटल, सुविधाओं से लैस अपार्टमेंट बनेंगे. इसके अलावा एक हजार उद्योग भी लगेंगे. लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के लिए जिले के छोटे उद्यमियों ने 2300 करोड़ निवेश के लिए हामी भी कर दी है. हालांकि उद्योग विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि जनवरी तक छोटे उद्यमी 6 हजार करोड़ निवेश के लक्ष्य को पार कर जाएंगे.

उद्योग विभाग के मुताबिक जिले में मेटल, हस्तशिल्प और अन्य कार्यों से जुड़े 21 हजार लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमी मौजूद हैं. 10 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेने के लिए उद्यमी इच्छुक हैं. शासन ने एमएसएमई को अपने जिले में छह हजार करोड़ रुपये निवेश करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस मामले में उद्योग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी व्यवसायियों से संपर्क कर इच्छा पत्र का फार्म भरवा रहे हैं. अभी तक उद्योग विभाग ने 10200 उद्यमियों से संपर्क कर इच्छा पत्र भरवाया लिया है. ये उद्यमी 50 करोड़ या उससे नीचे का कारोबार करते हैं.

उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने बताया कि विभाग की टीमें उद्यमियों से संपर्क कर रही है. उम्मीद है कि शासन की तरफ से दिए गए 6000 करोड़ के निवेश के लक्ष्य को जनवरी तक पार कर लिया जाएगा. जिले में छोटे उद्यमी मेटल और हैंडीक्राफ्ट में अधिक निवेश कर रहे हैं. कुछ उद्यमी ट्रेडिंग, सर्विस और प्लास्टिक उद्योग में निवेश कर रहे हैं. ठाकुरद्वारा के एक व्यवसायी प्लास्टिक उद्योग में 150 करोड़ का निवेश कर रहे हैं. नए निवेश के आने के बाद पीतलनगरी का आर्थिक स्तर बढ़ेगा. अनुमान है कि एक हजार से अधिक लघु उद्योग जिले में खोले जाएंगे.



 sr432x
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *