मेरे अल्लाह बरेली के सरकारी स्कूल में कराई जा रही थी प्रार्थना, दो टीचरों पर केस दर्ज

मेरे अल्लाह बरेली के सरकारी स्कूल में कराई जा रही थी प्रार्थना, दो टीचरों पर केस दर्ज

बरेली. बरेली के सरकारी स्कूल में इस्लामिक विधि से प्रार्थना कराने पर दो टीचरों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. स्कूल में मेरे अल्लाह बुराई से बचाना प्रार्थना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने केस दर्ज कराया है. संगठनों का आरोप है कि मुस्लिम टीचर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे है. प्रार्थना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपी टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. वहीं बीएसए ने आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया है.

मामला थाना फरीदपुर के कमला नेहरू स्कूल का है. स्थानीय हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि अध्यापक नायक सिद्दीकी और शिक्षामित्र वजरूद्दीन जानबूझकर हिन्दूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नियत से सुबह छात्र-छात्राओ को इस्लामिक विधि से प्रार्थना करवा रहे हैं. यही नही बच्चों को धमकाया जा रहा है कि यही प्रार्थना करनी है. आरोप है कि दोनों टीचर छात्रों को इस्लाम धर्म की ओर प्रेरित करने के उददेश्य से यह काम कर रहे है. बच्चों में इस प्रार्थना से धर्मान्तरण करवाने की तैयारी की जा रही है. प्रार्थना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपी टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की गई है.


 lhkd74
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *