नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद ने अपनी बॉलिंग से सबको खासा प्रभावित किया है. रेहान ने आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज करवाया था. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपए था. उम्मीद की जा रही थी कि कई टीमें उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं. हालांकि, अब खबर आ रही है कि उन्होंने ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है. , रेहान टेस्ट फॉर्मेट पर फोकस करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है. वह अपनी काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे.रेहान ने कराची टेस्ट में डेब्यू करते हुए पाकिस्तान के 7 बैटर को आउट किया था. उन्होंने मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट झटकते हुए बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. रेहान डेब्यू टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज था. रेहान इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. 18 साल और 126 दिन की उम्र में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. इससे पहले 1949 में ब्रायन क्लोस इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे, तब उनकी उम्र 18 साल और 149 दिन थी.
मैकुलम ने आईपीएल में खेलने का किया था समर्थन
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने रेहान अहमद के आईपीएल में खेलने का समर्थन किया था. उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा, अगर रेहान आईपीएल में खेलते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा. वर्ल्ड क्रिकेट में 18 साल के किसी युवा को अलग-अलग कोचों और कप्तानों के साथ खेलने का मौका और कहां मिलेगा? जब आप कई मुल्कों के प्लेयर्स के साथ खेलेते हैं तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हमें इसके लिए रेहान को प्रोत्साहित करना चाहिए. मैकुलम के पास आईपीएल में खेलने का खासा तजुर्बा है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स से बतौर खिलाड़ी और कोच लंबे समय तक जुड़े रहे हैं.