नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के लिए प्लेयर्स की नीलामी कोच्चि में 23 दिसंबर को होगी. ऑक्शन के जरिए मुंबई इंडियंस अपने कील-कांटे दुरुस्त करने की कोशिश करेगी. प्लेयर्स के चुनाव में टीम के आइकॉन सचिन तेंदुलकर की राय बेहद अहमियत रखती है. आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस का सचिन से रिश्ता काफी पुराना है. वह न सिर्फ टीम के लिए खेले बल्कि पहले सीजन में उन्होंने कप्तानी भी की. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी टीम का हिस्सा है. हालांकि, उन्हें अभी आईपीएल डेब्यू का मौका नहीं मिला है.
मिनी ऑक्शन से पहले सचिन तेंदुलकर बेटी सारा और पत्नी अंजलि के साथ मुंबई के रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे. सचिन की आमद की खबर होते ही मीडिया ने उन्हें घेर लिया. पर्दे के पीछे रहकर रणनीति बनाने में यकीन रखने वाले सचिन तेंदुलकर ने ऑक्शन को लेकर कुछ नहीं कहा. हालांकि उन्होंने परिवार के साथ फोटो क्लिक करवाने में हिचक नहीं दिखाई. झारखंड के खिलाफ रणजी मैच खेलने की वजह से अर्जुन तेंदुलकर परिवार के साथ नजर नहीं आए. अर्जुन ने इसी सीजन में गोवा की तरफ से अपना रणजी डेब्यू करते हुए राजस्थान के खिलाफ शतक लगाया था.