नई दिल्ली. आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल ने इस साल आईपीएल IPL में चेन्नई सुपर किंग्स CSK के लिए नेट गेंदबाज होने के अनुभव पर खुलकर बात की है. 23 वर्षीय ने कहा कि उन्हें यह बताकर गुमराह किय गया था कि अगर कोई चोटिल हो जाता है तो उन्हें खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. युवा खिलाड़ी टूर्नामेंट के 15वें सीजन से पहले नेट गेंदबाज के रूप में सुपर किंग्स के बीच में शामिल हुए थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में उनके साथ किया गया यह व्यवहार सही नहीं लगा था.
जोश लिटिल ने क्रिकबज से कहा, मेरे जाने से पहले मुझे बताया गया था कि मैं एक नेट बॉलर हूं और अगर कोई चोटिल हो जाता है तो मेरे खेलने की संभावना है. लेकिन जब मैं चाहता था, तब गेंदबाजी नहीं कर सकता था, मुझे दो ओवर ट्रेनिंग मिलते थे और सोचते थे, दो ओवर, मैं यहां आधी दुनिया में खेलकर आया हूं! शायद मैं भोला और सीधा था. मैं लंका प्रीमियर लीग और टी10 में खेला था, मेरे पास एक अच्छा साल था. मैं एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हूं. मुझे यह सही नहीं लगा.