नई दिल्ली पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम गुरूवार 22 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट शेर ए बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले से पहले बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने भारतीय दिग्गज बैटर विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है.
प्री मैच कांफ्रेंस में विराट कोहली के बारे में पूछे जाने पर डोनाल्ड ने कहा, यह तेंदुलकर को गेंदबाजी करने जैसा है. जब विराट कोहली मैदान पर आते हैं और आप उनके खिलाफ कोई एक मौका गवां देते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि वह ज्यादा मौके नहीं देते हैं. मुझे पता है कि विराट भूखा है. वह एक शतक के साथ इस सीरीज का अंत करना चाहते है. मुझे लगता है कि हम उनके खिलाफ अच्छा कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम आगे भी अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखेंगेविराट ने तीसरे वनडे में जड़ा था शतक
करीब 3 साल के सूखे के बाद विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 44वां शतक जड़ा था. इससे पहले उन्होंने 2022 के एशिया कप टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने 91 गेंदों में 113 रनों शानदार की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जड़े थे.पहले टेस्ट में नहीं बोला कोहली का बल्ला
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 188 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. लेकिन मैच की दोनों ही पारी में विराट ज्यादा रन नहीं बना सके. विराट कोहली पहली पारी में मात्र 1 रन बना सके. उन्हें तैजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू कर आउट कर दिया था. वहीं दूसरी पारी में कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
.