चीन में जारी कोरोना कहर से टेंशन! भारत में भी PM मोदी आज करेंगे हाई लेवल बैठक

 चीन में जारी कोरोना कहर से टेंशन! भारत में भी PM मोदी आज करेंगे हाई लेवल बैठक

नई दिल्ली चीन में कोरोना वायरस  के कहर का असर अब पूरी दुनिया में होता दिख रहा है. चीन में जिस तरह से कोरोना ने तबाही मचाई है, उससे भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना वायरस  से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे. कोरोना को लेकर राज्य सरकारें भी सतर्क हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कनार्टक के मुख्यमंत्री भी आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें कि जिस ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट ने चीन में कहर बरपाया है, भारत में भी उसके तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की थी. उन्होंने लोगों से कहा कि वे कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क लगाएं और टीकाकरण कराएं. उन्होंने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया. मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा था कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिये कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं.


 n3sdwa
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *