पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में जासूस पकड़ा गया, चलाता था टोटो और सेना की जानकारी भेजता था पाकिस्तान

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में  जासूस पकड़ा गया, चलाता था टोटो और सेना की जानकारी भेजता था पाकिस्तान

किशनगंज. राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के डीएसपी सुदीप भट्टाचार्य ने आरोपी जासूस की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया; जहां से न्यायधीश ने उसे 14 दिनों तक हिरासत में रखने का आदेश दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम गुड्डू कुमार है. बताया जा रहा है कि वह जांच एजेंसी को पूरा सहयोग नहीं कर रहा है जिससे तफ्तीश के दिक्कत हो रही है. लेकिन, जांच एजेंसी सख्ती से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है. यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी बिहार के मोतीहारी ( पूर्वी चंपारण ) का रहनेवाला है.

एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, गुड्डू के बारे में केंद्रीय एजेंसी से राज्य पुलिस को जानकारी दी गई. इसके आधार पर एसटीएफ ने गुड्डू के मोबाइल को ट्रेस करना शुरू किया. बताया जाता है आरोपी सिलीगुड़ी में किराये के मकान में रहता था और टोटो चलाता था. वह टोटो के साथ शहर और आसपास के विभिन्न इलाकों में जाता था.


 c2k907
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *