IPL से पहले युवा बल्लेबाज ने ठोककर शतक दिखाया जलवा, शाहरुख खान की टीम ने बदली जिंदगी

IPL से पहले युवा बल्लेबाज ने ठोककर शतक दिखाया जलवा, शाहरुख खान की टीम ने बदली जिंदगी

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी  के मौजूदा सीजन के दूसरे राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. कई खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल का ऑक्शन 23 दिसंबर को होने जा रहा है. ऐसे में कई फ्रेंचाइजी की नजर इन खिलाड़ियों पर होगी. इस बीच उप्र के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ शतक ठोककर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. वे आईपीएल 2022  में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे और कई मैच में अहम पारी खेली थी. टीम ने उन्हें टी20 लीग के मौजूदा सीजन के लिए रीटेन भी किया है. शुरुआत में उन्हें कठिन दाैर से गुजरना पड़ा था और उन्हें झाड़ू लगाने की नौकरी का ऑफर किया गया था.

मैच के पहले दिन रिंकू सिंह 58 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे दिन बुधवार को उप्र ने नागालैंड के खिलाफ 3 विकेट पर 400 रन से आगे खेलना शुरू किया. 25 साल के रिंकू सिंह 146 गेंद पर 127 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 13 चौका जड़ा. उप्र ने पहली पारी 4 विकेट पर 551 रन बनाकर घोषित कर दी. जवाब में लंच तक नागालैंड ने 6 रन पर 2 विकेट खो दिए थे. ऐसे में उप्र की नजर यह मैच पारी से जीतने पर होगी.

पिता करते हैं सिलेंडर डिलिवरी का काम

रिंकू सिंह मूलत अलीगढ़ के हैं. उनके पिता सिलेंडर की डिलिवरी करते हैं. रिंकू सिंह 5 भाई-बहन हैं. उनका बड़ा भाई ऑटो चलाता है जबकि दूसरा भाई कोचिंग सेंटर में काम करता है. रिंकू सिंह को शुरुआत से ही क्रिकेट के मैदान में उतरने का मन था, लेकिन पैसे की कमी आड़े आ रही थी. रिंकू ने पैसों की कमी को दूर करने के लिए भाई से नौकरी दिलाने की चर्चा की. एक जगह क्रिकेटर को झाड़ू लगाने की नौकरी मिल रही थी, क्योंकि वे अधिक पढ़े-लिखे नहीं हैं. रिंकू 9वीं में फेल हो गए थे.


 kwloh0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *