नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से अंदर बाहर किए जाने वाले विकेट कीपर बैटर संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में अपना धमाल जारी रखा है. बुधवार को राजस्थान के खिलाफ खेलने उतरे इस बैटर ने फिर से कमाल बल्लेबाजी कर तूफानी पारी खेल डाली. केरल की टीम ने महज 31 रन के स्कोर पर 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. ऐसी मुश्किल परिस्थिति में आकर इस खिलाड़ी ने अपना क्लास दिखाया.
मंगलवार से रणजी ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में उतरे संजू ने राजस्थान के खिलाफ टीम को मुश्किल से निकाला. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने दीपक हुड्डा की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर 337 रन बनाए. केरल के लिए जलज सक्सेना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि बेसिल थंपी और नितिश सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए.पहले मुकाबले में झारखंड के खिलाफ संजू ने पहली पारी में शानदार 108 गेंद पर 75 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के जमाए थे. दूसरे मुकाबले में कप्तान ने मुश्किल में फंसी टीम के लिए 53 गेंद पर 9 चौके जमाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. पहले मैच में झारखंड के खिलाफ जहां ज्यादा छक्के उनके बल्ले से निकले थे उसके उलट राजस्थान के खिलाफ उन्होंने हालात के मुताबिक सिर्फ चौके ही लगाए.