यूपी: 12 नए एयरपोर्ट की सौगात जल्द; कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा 15 महीने के अंदर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा शुरू

यूपी: 12 नए एयरपोर्ट की सौगात जल्द; कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा 15 महीने के अंदर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा शुरू

नोएडा में बनने वाला जेवर एयरपोर्ट साल 2024 की पहली तिमाही तक पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगल 15 महीनें के अंदर यूपी के लोगों को इंटरनेशन एयरपोर्ट का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलाव जल्द ही 12 नए एयरपोर्ट मिलेंगे। ऐसे में उप्र देश का एक मात्र प्रदेश होगा जहां एयरपोर्ट की संख्या 21 हो जाएगी।

अभी यूपी में 9 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण 2024 की पहली तिमाही में शुरू हो जाएगा। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बौमा कॉनएक्सपो की तरफ से लखनऊ में आयोजित रोड शो में कही। उन्होंने बताया कि विदेशों में हुए रोड शो के दौरान कई कंपनियों के साथ निवेश के लिए एमओयू साइन हुआ है।

यूपी दुनिया की बड़ी कंपनियों के लिए निवेश का डेस्टिनेशन बन रहा है। उम्मीद है कि इससे बड़े स्तर पर यूपी के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उप्र विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के समय केवल यूपी में माफियाओं का राज्य था, अब प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ विकास की बातें हो रही है।

सबसे बड़ाा एक्सप्रेस-वे नेटवर्क यूपी में होगा

उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे और 6 निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे बनने के बाद पूरे देश का 50 प्रतिशत से अधिक एक्सप्रेस-वे नेटवर्क यूपी में होगा। यह देश का सबसे बड़ा प्रदेश होगा। अभी देश का 37.7 प्रतिशत एक्सप्रेस-वे नेटवर्क यूपी में है। इस दौरान सीएम के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने निवेशकों को प्रदेश में आमंत्रित किया। बौमा कॉनएक्सपो इंडिया के सीईओ भूपिंदर सिंह ने कहा कि एक्सपो का आयोजन 31 जनवरी से 3 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। जिसमें देश और दुनिया की 600 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी।


 yx2rdp
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *