बाबर आजम को कप्तानी में मिली बड़ी हार, फिर भी रुतबा बरकरार;

बाबर आजम को कप्तानी में मिली बड़ी हार, फिर भी रुतबा बरकरार;

नई दिल्ली. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को हाल ही में अपने घर में तीन टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप किया. ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट में क्लीन स्वीप किया. हालांकि, सबसे बड़ी हार के बावजूद बाबर का रुतबा बरकरार है. कम से कम आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट बैटर की रैंकिंग में तो यही नजर आ रहा है. बाबर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. यह उनके टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग हैं. उन्होंने कराची में इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे और आखिरी टेस्ट में 78 और 54 रन की पारी खेली थी. इसका उन्हें फायदा मिला है और वो स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन पहले पायदान पर काबिज हैं.

स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. उन्होंने इस लो स्कोरिंग टेस्ट मैच में दोनों पारी मिलाकर 42 रन बनाए थे. बाबर वनडे के नंबर-1 बैटर हैं जबकि टी20 में वो चौथे स्थान पर हैं. वो फिलहाल, टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज मार्नस लैबुशेन से 61 अंक पीछे हैं. ट्रेविस हेड ने ब्रिसेबन टेस्ट में 92 रन की पारी खेली थी. उन्हें इसका इनाम मिला है और वो तीन स्थान ऊपर आ गए हैं. हेड ने अब करियर की बेस्ट चौथी रैंकिंग हासिल कर ली है. उन्होंने करियर में पहली बार 800 रेटिंग पॉइंट्स का आंकड़ा पार किया है.


 vfuztp
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *