इटावा में झारखंड के जैन तीर्थ स्थल को पर्यटन केंद्र घोषित कर देने से जैन समाज में काफी नाराजगी है। जनपद के सभी कारोबारियों ने अपने हाथो पर काली पट्टी बांध कर मोटर साइकिलों से अपने समाज के प्रतिष्ठान बंद करवाए। कारोबारी एकजुट होकर बाइको से घूम कर बाजार बंद करने की अपील कर रहे हैं।
झारखंड राज्य में स्थित जैनियों के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने पर जैन धर्म प्रेमियों ने झारखंड सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जैन समुदाय ने विरोध दर्ज कराते हुए विरोध प्रदर्शन डीएम को ज्ञापन सौंपा।
अन्न जल त्याग करके सड़कों पर धरना देने की दी चेतावनी
बताते चलें आज बुधवार को तहसील चौराहा से लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर सैंकड़ों की तादात में झारखंड और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार से श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन सूची से हटाने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर समस्त जैन अन्न जल त्याग करके सड़कों पर धरना देने की चेतावनी की। बताते चलें जैन समुदाय के जनपद भर से जैन समुदाय के लोग एकत्रित होकर हजारों की तादात में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
पर्यटन क्षेत्र बनने से पवित्रता हो जाएगी नष्ट
जैन धर्म प्रेमियों का कहना है कि श्री सम्मेद शिखर हमारा प्राचीन धार्मिक स्थल है, जो कि जैनियों के 20 तीर्थंकरों का निर्वाण स्थल और करोड़ों मुनिराजों की तपो स्थली है। यहां पर्यटन क्षेत्र बनने से होटल इत्यादि खुलेंगे, जिससे यहां है पवित्रता नष्ट हो जाएगी। इसी का विरोध किया जा रहा है।
धार्मिक स्थल घोषित करने की मांग
आकाश दीप जैन ने बताया कि हमारे तीर्थ स्थल को झारखंड सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित करके केंद्र सरकार को भेज दिया। केंद्र सरकार ने भी उसको पास कर दिया, जिसका आज हम सभी जैन धर्म प्रेमी विरोध कर रहे हैं। शांतिपूर्ण तरह से अपने समाज के प्रतिष्ठान बंद करवा रहे हैं। अगर इसको वापस नहीं किया तो अन्न जल त्याग कर प्रदर्शन करने को विवश होंगे। हमारी मांग यह भी है कि हमारे तीर्थ स्थल को धार्मिक स्थल घोषित किया जाए।
ये लोग रहे मौजूद
राम कुमार बताते है कि हमारे धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थल घोषित किया गया, जिससे अब वहां लोग घूमने आयेंगे वहा मास, मदिरा का सेवन करेंगे, जिससे वहा का माहौल खराब होगा। यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सौरभ जैन, ऋषभ जैन, लकी जैन, हैपी जैन, पम्मी जैन, दिलीप जैन, सिंटू जैन, सचिन जैन, महेश जैन, विमल जैन, मुकेश जैन, विशाल जैन, विक्की जैन, लकी जैन, मनोज जैन, राजू जैन, रोहित जैन, कौशल जैन, राशू जैन, सुनील जैन लल्ला जैन आदि मौजूद रहे।