चीन में कोरोना कहर के बीच क्‍या महाराष्‍ट्र में रेलवे स्‍टेशनों, एयरपोर्ट पर होंगी रेंडम कोविड टेस्टिंग

चीन में कोरोना कहर के बीच क्‍या महाराष्‍ट्र में रेलवे स्‍टेशनों, एयरपोर्ट पर होंगी रेंडम कोविड टेस्टिंग

 मुंबई: चीन में कोरोना वायरस से मचे हाहाकार की आहट अब भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में सुनाई देने लगी है. चीन में जिस तरह कोरोना का महाविस्फोट हुआ है, उस खतरे को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है और स्थिति की समीक्षा करने में जुट गई है. यही वजह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वायरस के नए स्वरूप पर नजर रखने के लिए संक्रमित पाए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाने का आग्रह किया है. इस बीच देश के रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर भी रैंडम कोविड टेस्टिंग की सुगबुगाहट तेज हो गई है. मगर फिलहाल महाराष्ट्र में ऐसी कोई योजना नहीं है.

 महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव संजय खंडारे ने कहा कि रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों आदि पर रैंडम कोविड टेस्टिंग शुरू करने के मुद्दे पर अभी तक हमारी कोई योजना नहीं है. हम इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के और निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग रिजल्ट और केंद्र सरकार के निर्देशों के आधार पर हम महाराष्ट्र के कोविड नॉर्म्स तय करेंगे. अभी बड़े पैमाने पर परीक्षण की कोई योजना नहीं है. हमारा स्वास्थ्य ढांचा तैयार है और जरूरत पड़ने पर हम कोविड से संबंधित सभी चिकित्सा व्यवस्थाओं को सक्रिय करेंगे.


 y5gm4k
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *