कोरोना का कहर एक बार फिर दुनिया में कहर बरपाने को आतुर है. चीन के साथ-साथ दुनिया में खासकर एशिया, यूरोप समेत कई देशों में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. गत 2 नवंबर को वैश्विक मामलों के रूप में 3.3 लाख केस रिकार्ड किए गए थे जोकि अब तेजी से बढ़ रहे हैं.
गत 18 दिसंबर को अब कोरोना के आंकड़े 5 लाख को पार कर गए हैं. यानी इन डेढ़ माह के भीतर कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55 फीसदी बढ़ा है. यह आंकड़ा अब 3.3 लाख से बढ़कर 5.1 लाख पहुंच गया है जोकि आने वाले समय में बेहद ही चिंताजनक और बड़ी परेशानी खड़ा करने वाला साबित हो सकता है.
बात अगर भारत देश की करें तो गत रविवार तक देश में कोरोना संक्रमण से सिर्फ 12 मौतें दर्ज की गईं थीं. अच्छी बात यह है कि गत 3 दिनों के भीतर कोरोना से किसी की मौत नहीं होने का मामला सामने आया है. यह आंकड़ा मार्च, 2020 के बाद हर रोज होने वाली कोरोना मौतों के मामलों में सबसे कम दर्ज किया गया है. बीते सप्ताह में कोरोना के 1103 नए मामले दर्ज किए गए.