Netflix जैसे OTT का पासवर्ड शेयर करने पर जेल हो सकती है, इस देश ने बनाया कानून

Netflix जैसे OTT का पासवर्ड शेयर करने पर जेल हो सकती है, इस देश ने बनाया कानून

OTT का पासवर्ड शेयर करना आम बात है. एक अकाउंट के पासवर्ड का इस्तेमाल दोस्तों के बीच और कई घर वालों के बीच होता है. लेकिन अब ऐसा करने पर कार्यवाही हो सकती है. दरअसल यूके सरकार के इंटेलक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस ने नई पाइरेसी गाइडलाइन पब्लिश की है, जिसके तहत जो लोग अपने नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम या डिज़नी+ का पासवर्ड शेयर करते हैं, वे कॉपीराइट कानून के उल्लंघनकर्ता हैं. टोरेंटफ्रीक के मुताबिक आईपीओ ने उसे सूचित किया है कि पासवर्ड शेयर करने का मतलब धोखाधड़ी के लिए जेल या भारी जुर्माना भी हो सकता है.

इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन संख्या में कमी रिकॉर्ड की गई थी. अमेरिका की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी ने बताया था कि उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या इस साल अप्रैल से जून के दौरान 9,70,000 घट गई है. उस समय नेटफ्लिक्स के अधिकारियों ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि कंपनी लॉग इन और पासवर्ड शेयर करने पर सख्त होगी, जिसकी वजह से कई लोग बिना पेमेंट किए प्लेटफॉर्म के कंटेंट एक्सेस कर पाते हैं.


 jqcdea
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *