लखनऊ में अवैध रोकने के लिए एलडीए ने सर्वे शुरू करेगा। अधिकारियों ने प्रवर्तन दल के साथ बैठक कर यह फैसला किया है। प्रत्येक अधिकारी को एक-एक जोन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जो अपनी टीम के साथ 22 दिसम्बर से 10 दिवसीय अभियान चलाकर अवैध निर्माणों को चिन्हित करने का कार्य करेंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 22 दिसंबर से अगले 10 दिन तक अभियान चलाया जाएगा।
शहर में अवैध रोकने के लिए एलडीए ने सर्वे शुरू करेगा। अधिकारियों ने प्रवर्तन दल के साथ बैठक कर यह फैसला किया है। प्रत्येक अधिकारी को एक-एक जोन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जो अपनी टीम के साथ 22 दिसम्बर से 10 दिवसीय अभियान चलाकर अवैध निर्माणों को चिन्हित करने का कार्य करेंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 22 दिसंबर से अगले 10 दिन तक अभियान चलाया जाएगा।
इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक प्राधिकरण के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाती रही है। शहर में कई जगह अवैध निर्माण होने की शिकायतें मिलती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत सचिव, अपर सचिव, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, वित्त नियंत्रक एवं पीआईयू (प्रोजेक्ट इम्पलीमेन्टेशन यूनिट) में शामिल सदस्यों को एक-एक जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सुपरवाइजर रोज 7 स्थलों का करेंगे निरीक्षण
उपाध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सभी जोनल अधिकारियों, सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं से एक महीने में किए गए स्थल निरीक्षण का लेखा-जोखा मांगा। इसमें संतोषजनक कार्य न मिलने पर उपाध्यक्ष ने सभी को हिदायत देते हुए कहा कि सभी अवर अभियंता, सहायक अभियंता व जोनल अधिकारी उन्हें दिए गए लक्ष्य के मुताबिक अवैध निर्माण का स्थल निरीक्षण करते हुए नियमित रूप से उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
लालबाग कार्यालय में शिफ्ट होगा प्रवर्तन अनुभाग
प्रवर्तन अनुभाग प्राधिकरण के लालबाग स्थित कार्यालय में शिफ्ट होगा। इसके लिए वहां प्रत्येक जोन के सात कमरे आवंटित किए जाएंगे, जिनमें संबंधित जोन के सहायक अभियंता व अवर अभियंता के साथ एक-एक कम्प्यूटर ऑपरेटर बैठेंगे तथा सुपरवाइज़र भी वहीं रिपोर्ट करेंगे। प्रवर्तन में तैनात सभी अभियंताओं व कर्मचारियों की हाजिरी भी वहीं लगेगी।