.नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है. टीम इंडिया मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार (22 दिसंबर ) से मीरपुर में खेला जाएगा. केएल राहुल एंड कंपनी दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी, क्योंकि पहले टेस्ट मैच में उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों में शानदार प्रदर्शन किए थे. ऐसे में सौरभ कुमार को फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने चटगांव टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी की थी.
कुलदीप ने पहले टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे जबकि बल्ले से 40 रन भी बनाए थे. कुलदीप के टेस्ट करियर का यह बेस्ट स्कोर है. दूसरी ओर, अक्षर पटेल ने कुल 5 विकेट चटकाए जिसमें दूसरी पारी के 4 विकेट शामिल थे. सौरभ कुमार भी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं लेकिन अक्षर पटेल बैटिंग में गहराई का विकल्प देते हैं, ऐसे में सौरभ कुमार को दूसरे टेस्ट मैच में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ सकता है.