नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मीरपुर में खेला जाना है. पहला मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. गुरुवार से होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. इस मैच में भारत की तरफ से 12 साल बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद है. पहला मुकाबला शुरू होने से पहले वह बांग्लादेश नहीं पहुंच पाए थे.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जबरदस्त खेल दिखाने वाली टीम इंडिया तैयार है. मीरपुर में 22 से 26 दिसंबर के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर बातें शरू हो चुकी है. नियमित कप्तान के दूसरे मुकाबले में खेलने की उम्मीद थी लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनको अभी और आराम देने का फैसला लिया है. वनडे सीरीज के दौरान रोहित के हाथ पर फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वो भारत लौट गए थे.