इटावा में बकरी चराने गए थे जंगल, जहरीला फल खाने से 8 बच्चों की बिगड़ी हालत, जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कालेज रेफर

इटावा में बकरी चराने गए थे जंगल, जहरीला फल खाने से 8 बच्चों की बिगड़ी हालत, जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कालेज रेफर

इटावा में बकरी चराने गए 8 मासूमों ने विषाक्त फल के बीज का सेवन कर लिया। जिसके बाद सभी बच्चों की हालत बिगड़ गई। परिजन बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल रेफर कर दिया।

सोमवार देर शाम थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के कोकपुरा शाला से बकरी चराने गये 8 बच्चों ने एक पेड़ पर लगे फल को खा लिया। जब बच्चे शाम को घर पहुंचे तो उन्हें पेट दर्द के साथ उल्टियां होने लगीं। बच्चों ने परिवारीजनों को बताया कि उन्होंने जंगल में एक फल खाया था। जिसके बाद परिजन बच्चों को जिला अस्पताल ले गए।

गांव की पूजा ने बताया कि परिवार के रजनी, लल्ला, अभी, जानवी, रश्मि, निहारिका, रागनी और अंशिका शाम को बकरी चराने गए थे। वहीं किसी पेड़ पर बादाम की तरह दिखने वाले फल खा लिया। शाम को घर पहुंचे तो बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर वरुण चौधरी ने बताया कि बच्चों को उल्टी और पेट दर्द हो रहा था। प्राथमिक उपचार कर सैफई मेडिकल भेजा दिया है।


 vu5n8i
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *