नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने की बात जब जहन में आती है तो जुबां पर सबसे पहले पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि साल 1999 में उन्होंने दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ मेहमान देश के सभी बैट्समैन को एक पारी में आउट कर दिया था. क्या कभी सोचा है कुंबले से पहले टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड किस भारतीय के नाम था. आइये हम आपको बताते हैं. 20 दिसंबर 1959 यानी आज ही के दिन जसुभाई पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान एक पारी में नौ विकेट लेने का कारनाम किया था.मौका था कानपुर टेस्ट था. सामने थी ऑस्ट्रेलिया की टीम. भारतीय टीम के कप्तान गुलाबराय रामचंद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पूरी टीम 152 पर पर ऑलआउट हो गई. रिची बेनो की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बैटिंग के लिए उतरी तो भारत पर बुरी तरह से मैच में पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन जसुभाई पटेल ने ऐसा होने नहीं दिया. 10 में से नौ बैट्समैन को आउट कर उन्होंने पूरी कंगारू टीम को 219 रन पर समेट दिया था. वो एक पारी में सभी 10 विकेट निकालने से महज एक विकेट से चूक गए. स्पिनर चंदू बोर्डे ने यह विकेट अपने नाम किया था.
f3g777
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023