नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के टेस्ट कोच के रूप में नई जिम्मेदारी उठाते ही कमाल कर दिया. इंग्लैंड के कोच के रूप में वो अबतक इस टीम को नौ टेस्ट में से आठ में जीत दिला चुके हैं. मैकुलम ने सबसे बड़ा परिवर्तन इंग्लैंड की टीम की मानसिकता में किया. अब यह टीम टेस्ट में भी टी20 और वनडे के अंदाज में ही रन बनाती हुई नजर आती है. पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट के दौरान मैकुलम कुछ ऐसा करने लगे जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
मैच के दौरान एक एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ब्रेंडन मैकुलम दर्शक दीर्घा के पास लगे ऊंचे से जाल पर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर मैकुलम को ऐसा क्यों करना पड़ा. आइये हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.
दरअसल, जाल के ऊपर एक जर्सी फंस गई थी. शायद मैकुलम इसे फैन्स को देने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वो जाल के सबसे ऊपरी हिस्से पर जाकर अटक गई. इसके बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच आगे आए और जाल पर चढ़ने लगे. पीछे मौजूद गार्ड ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया लेकिन तब तक मैकुलम ऊपर चढ़ चुके थे. अटकी हुई जर्सी को दर्शकों के पास फेंकने के बाद मैकुलम वापस लौट गए.
बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम की जोड़ी ने पाकिस्तान की धरती पर मेजबानों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. कराची टेस्ट के दौरान भी इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है