Swiggy: चिकन बिरयानी या मसाला डोसा? यहां जानें भारतीयों ने साल 2022 में सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया

Swiggy: चिकन बिरयानी या मसाला डोसा? यहां जानें भारतीयों ने साल 2022 में सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया

नई दिल्ली: Swiggy ने अपनी सातवीं एनुअल ट्रेंड्स रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022 में सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया गया. पहले की ही तरह बिरयानी नए रिकॉर्ड बना रहा है. इस साल हर सेकेंड 2.28 बिरयानी ऑर्डर किए गए. साथ ही रिपोर्ट से ये भी सामने आया कि भारतीय अब फॉरेन फ्लेवर्स को भी अपना रहे हैं. Ravioli (Italian) और Bibimbap (Korean) पॉपुलर चॉइस के तौर पर सामने आए हैं.

हम यहां आपको Swiggy पर साल भर अलग-अलग कैटेगरी में सबसे ज्यादा ऑर्डर किए डिश के बारे में बताने जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें Swiggy फूड ऑर्डर करने के लिए काफी पॉपुलर ऐप है.

Swiggy पर सबसे ज्यादा ये डिश ऑर्डर किए गए

चिकन बिरयानी

मसाला डोसा

चिकन फ्राइड राइस

पनीर बटर मसाला

बटर नान

वेज फ्राइड राइस

वेज बिरयानी

तंदुरी चिकन

ये हैं सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए विदेशी डिश

इटालियन पास्ता

पिज़्ज़ा

मैक्सिकन बाउल

स्पाइसी रेमन

सुशी

ये भी पढ़ें: स्विगी को 30 मिनट में खाना डिलीवरी का वादा पूरा न करना पड़ा महंगा, आयोग ने 11000 रुपए का जुर्माना लगाया

ये हैं सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए स्नैक्स

समोसा

पॉपकॉर्न

पाव भाजी

फ्रेंच फ्राइज

गार्लिक ब्रेडस्टिक्स

हॉट विंग्स

टैको

क्लासिक स्टफ्ड गार्लिक ब्रेड

मिंगल्स बकेट

ये भी पढ़ें: Swiggy बंद करने जा रही है अपनी ये खास सर्विस, ग्राहकों पर होगा ये असर

सबसे ज्यादा ऑर्डर किए डेसर्ट

गुलाब जामुन

रसमलाई

चोको लावा केक

रसगुल्ला

चोकोचिप्स आइसक्रीम

अल्फांसो मैंगो आइसक्रीम

काजू कतली

टेंडर कोकोनट आइसक्रीम

डेथ बाय चॉकलेट

हॉट चॉकलेट फज

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि Swiggy में इस बार गिल्ट-फ्री फूड ऑप्शन्स को 23 प्रतिशत ज्यादा सर्च किया गया. गिल्ट-फ्री फूड-ऑप्शन्स सबसे ज्यादा दोपहर के वक्त सर्च किए गए. कमाल की बात ये है कि बेंगलुरु के एक ग्राहक ने केवल एक सप्ताह में अकेले ही 118 बार फूड ऑर्डर किया.

Leave a Reply

Required fields are marked *