बसपा के सिंबल पर अपना प्रचार न करें, जनेश्वर प्रसाद ने कहा- कोई टिकट फाइनल नहीं किया

बसपा के सिंबल पर अपना प्रचार न करें, जनेश्वर प्रसाद ने कहा- कोई टिकट फाइनल नहीं किया

निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के भावी प्रत्याशी अपनी-अपनी ताल वार्डों में ठोक रहे हैं, लेकिन बसपा ने साफतौर पर कह दिया है, कोई भी कार्यकर्ता फिलहाल बसपा के सिंबल पर कोई भी प्रचार अपने वार्डों में न करें। अभी किसी का टिकट फाइनल नहीं हुआ है।

ऐसे में बसपा के कार्यकर्ताओं के दिल की धड़कनें भी तेज हो गई है। क्योंकि निकाय चुनाव की आहट से ही बसपा के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में ताल ठोक रहे हैं। पोस्टर, बैलेट और अन्य जलसों में पैसा भी खर्च कर रहे हैं। अब उनके लिए यह दुविधा पैदा हो गई है।

पैसा बहा दिया पानी की तरह

सहारनपुर नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायत के वार्डों में भावी प्रत्याशी पिछले एक माह से अपने ताल ठोक रहे हैं। पहले खुद चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोकी। लेकिन जब सीटों का आरक्षण आया तो अपनी पत्नियों या फिर अपने चहेतों के पोस्टर छपा दिए। नगर निगम में 70 वार्ड है।

जबकि देवबंद, गंगोह, बेहट और सरसावा नगर पालिका में 25-25 वार्ड है। नगर पंचायत अंबेहटा 12, सुल्तानपुर चिलकाना 13, छुटमलपुर 15, तीतरों 11, ननौता 13, बेहट 13 व रामपुर मनिहारान में 17 वार्ड है। यानी जिले में कुल मिलाकर 264 वार्ड हैं। आरक्षण की घोषणा होने के बाद और होने से पहले भावी प्रत्याशियों ने वार्डों में पानी की तरह पैसा बहाया।

अब दुविधा में भावी प्रत्याशी

दरअसल, अभी तक किसी भी पार्टी ने किसी भी वार्ड में अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। हां, आरक्षण जरूर आ गया है। लेकिन चुनाव की अधिसूचना अभी नहीं आई है। सुप्रीम कोर्ट में तारीख जो लगी है। अब कोर्ट के फैसले का इंतजार है। भावी प्रत्याशी भी अपने टिकट के लिए दिल्ली से लेकर लखनऊ तक जुगाड़ रहे हैं। बसपा के भावी प्रत्याशियों को जब झटका लग गया है। जब बसपा के जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल दी।

पोस्ट डलने के बाद बड़े नेताओं के घर हाजिरी

बसपा जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने रविवार की देर शाम के फेसबुक पर एक पोस्ट डाल दी। जिसमें लिखा है, बसपा ने अभी किसी को भी कोई प्रत्याशी नहीं बनाया है। यदि कोई भी अपने को बसपा का प्रत्याशी बताता है या फिर होर्डिंग पर लिखा पाया गया। उस पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी। जिसको पढ़ने के बाद बसपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। पोस्ट के बाद कार्यकर्ता टिकट पाने के लिए बड़े नेताओं के घर हाजिरी लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *