पटना. बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्टी के साथ कई रोचक और महत्वपूर्ण किस्से जुड़े हुए हैं जिन्हें लोग आज भी याद कर रोमांचित होते हैं. इनमें किस्सों में से एक किस्सा सिवान के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का भी है जो काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. बिहार के नए डीजीपी बनाए गए राजविंदर सिंह भट्टी नब्बे के दशक के बाद गोपालगंज के पुलिस कप्तान थे. बगल के जिले छपरा में तब एक डॉक्टर के पुत्र का अपहरण हो गया था. पूरे राज्य में इस अपहरण को लेकर सरकारी और निजी डॉक्टरों ने हड़ताल का एलान कर दिया था. तब प्रत्यय अमृत सारण के डीएम थे.
देखते-देखते डॉक्टरों के हड़ताल के ग्यारह दिन बीत गए थे. बस एक ही मांग- ये केस आरएस भट्टी को दे दीजिए. दबाव यह था कि डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो जाए. आखिरकार डाॅक्टरों के प्रतिनिधिमंडल को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए बुलाया गया. लालू प्रसाद भी इस अपहरण कांड को लेकर बेहद परेशान थे. डाॅक्टरों ने कहा कि बस एक मांग मान लीजिए. इस केस को आरएस भट्टी को दे दीजिए.