.देबिना बनर्जी और उनके एक्टर पति गुरमीत चौधरी ने हाल में अपने नए घर में प्रवेश किया. उन्होंने गृह प्रवेश पूजा भी की. इसकी झलक उन्होंने फैंस को दिखाई है. देबिना और गुरमीत ने नए घर में प्रवेश करने पर काफी खुश दिखाई दिए. गुरमीत और देबिना के दोनों बेटियों के साथ गृह प्रवेश पूजा में हिस्सा लिया देबिना बनर्जी इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. देबिना अपने एन्जॉयमेंट को फैंस के साथ भी बांटती हैं. गृह प्रवेश के दौरान उनके चेहरे पर ग्लो देखने को मिल रहा है
देबिना बनर्जी ने दोनों बेटियों के साथ की नए घर में एंट्री,



